वार्तालाप

आपका नाम क्या है? What is Your Name? त्वम् नाम किम्? मेरा नाम रमेश है। My Name is Ramesh. मम् नाम रमेश: अस्ति। अच्छा। Good , Nice. उत्तमः। मेरी मदद करो। Please , Help Me. मम साहाय्यम् करिष्यति। एक मिनट One Minute क्षणमेकम् कृपया: शुक्रिया! Thank You! धन्यवादः!

Economics GK Questions In Hindi

Economics GK Questions In Hindi

Q. Which article of the Indian Constitution has provisions for a financial emergency?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वित्तीय आपातकाल के प्रावधान हैं?

A) Article 352

B) Article 356

C) Article 360✓

D) None of the above



Q. States earn maximum revenue through?
राज्य के माध्यम से अधिकतम राजस्व अर्जित करते हैं?

A) Land revenue

B) Custom revenue

C) Commercial taxes✓

D) Excise duties on intoxicants



Q. Debenture holders of a company are its?
किसी कंपनी के डिबेंचर धारक उसके होते हैं?

A) Shareholders

B) Creditors✓

C) Debtors

D) Directors



Q. In the second nationalization of commercial banks, ___ banks were nationalized.
वाणिज्यिक बैंकों के दूसरे राष्ट्रीयकरण में, ___ बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया।

A) 4

B) 5

C) 6✓

D) 8



Q. If the cash reserve ratio is lowered by the RBI, its impact on credit creation will be to
यदि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नकद आरक्षित अनुपात कम कर दिया जाता है, तो ऋण सृजन पर इसका प्रभाव होगा?

A) increase it✓

B) Decrease it

C) No impact

D) None of the above



Q. If the Balance of Payment of a country is adverse, then which institution will help that country?
यदि किसी देश का भुगतान संतुलन प्रतिकूल है, तो कौन-सी संस्था उस देश की सहायता करेगी?

A) World Bank

B) World Trade Organization

C) International Monetary Fund✓

D) Asian Development Bank



Q. Who issues the Special Drawing Rights (SDR) in the following?
निम्नलिखित में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) कौन जारी करता है?

A) World Bank

B) World Trade Organization

C) Asian Development Bank

D) International Monetary Fund✓



Q. Which of the following tax is imposed by the state government?
निम्नलिखित में से कौन सा कर राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है?

A)  Gift tax

B)  Property tax

C)  Road tax✓

D)  None of these


Q. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है ?

A) पिछड़े राष्ट्र के रूप में

B) विकसित राष्ट्र के रूप में

C) विकाशील राष्ट्र के रूप में✓

D) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में

Q. किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?

A) रोजगार की शर्तें

B) आर्थिक गतिविधियों का स्वरूप

C) उद्यमों का स्वामित्व✓

D) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग

Q. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषता है ?

A) निर्देशित कीमतें

B) लोक स्वामित्व

C) आर्थिक नियोज

D) निजी स्वामित्व✓

Q. 'वैश्वीकरण' (Globalisation) की प्रक्रिया से अभिप्राय है -

A) वैश्विक व्यापार गुटों की स्थापना करना

B) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना✓

C) विश्व में एकल करेंसी लागू करना

D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था कैसी होती है? 

A) एक समतावादी अर्थव्यवस्था

B) एक योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था✓

C) एक योजनाविहीन अर्थव्यवस्था

D) एक लोकतंत्रीय अर्थव्यवस्था

Q. भारत का हाल का औद्योगिक विकास मुख्यतः किसके कारण है? 

A) कच्चे माल का युक्तिकरण 

B) कुशल जनशक्ति की उपलब्धता 

C) सरकारी नीतियों का उदारीकरण ✓

D) बाजार की मांग में वृद्धि

Q. दस रुपये के नोट में हस्ताक्षर होते हैं 

A) वित्त सचिव, भारत सरकार 

B) अध्यक्ष, भारतीय रिजर्व बैंक 

C) वित्त मंत्री, भारत सरकार 

D) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक✓

Q. 'एस्टेट ड्यूटी' क्या है? 

A) किसी की मातृभूमि के लिए कर्तव्य 

B) किसी के घर और संपत्ति के लिए कर्तव्य 

C) एक प्रकार का कर ✓

D) इनमें से कोई नहीं 

Q. भारतीय अर्थवयवस्था कैसी है ?

A) पूंजीवादी अर्थवयवस्था

B) साम्यवादी अर्थवयवस्था

C) सवतंत्र अर्थवयवस्था

D) मिश्रित अर्थवयवस्था✓


Q. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है?

A) पिछड़े राष्ट्र के रूप में 

B) विकसित राष्ट्र के रूप में

C) विकाशील राष्ट्र के रूप में✓

D) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में


Q. बंद अर्थवयवस्था वह अर्थवयवस्था है जिसमे -

A) मुद्रास्फीति पूर्णतया नियंत्रित होती है 

B) घाटे की वित्त वयवस्था होती है 

C) केवल निर्यात होता है

D) न तो निर्यात होता है , न आयत होता है✓


Q. मिश्रित अर्थवयवस्था से क्या अभिप्राय है ?

A) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा देना

B) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व✓

C) अमीर एवं गरीब का सहअस्तित्व

D) छोटे और बड़े उद्योगों का सहअस्तित्व


Q. भारतीय अर्थवयवस्था का कौन -सा क्षेत्र सफल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान है?

A) प्राथमिक क्षेत्र

B) द्वितिक क्षेत्र

C) तृतीयक क्षेत्र✓

D) सार्वजनिक क्षेत्र


Q. एसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं, जिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नहीं होता ?

A) समाजवादी अर्थव्यवस्था

B) बंद अर्थव्यवस्था✓

C) मुक्त अर्थव्यवस्था

D) मिश्रित अर्थव्यवस्था


Q. किसी देश का आर्थिक विकास निर्भर करता है ?

A) प्राकृतिक संसाधन

B) पूंजी निर्माण

C) बाजार का आकार

D) उपर्युक्त सभी✓


Q.वैश्वीकरण का अर्थ है -

A) अर्थवयवस्था का एकीकरण

B) वितीय बाजार का ऐकिकरण

C) घरेलु अर्थवयवस्था का वैश्विक अर्थवयवस्था के साथ एकीकरण✓

D) अर्थवयवस्था के विभिन्न खंडो का एकीकरण



Q. किस पंचवर्षीय योजना को 
अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के 
रूप में भी जाना जाता है? 

A) 7वीं

B) 8वीं

C) 9वीं

D) 10वीं



Q. इनमें से कौन केन्द्र सरकार की 
गैर-योजना व्यय का अंग नहीं है?

A) ब्याज भुगतान

B) राज्यों को अनुदान

C) विद्युतीकरण पर खर्च

D) सब्सिडी



Q. अर्थव्यवस्था में ‘टेक ऑफ स्टेज’ 
का क्या अर्थ है?

A) विकास का चरण

B) स्थिरता का चरण

C) विघटन का चरण

D) कमी का चरण



Q. किसी आर्थिक प्रणाली में 
उत्कृष्ट अवस्था से अभिप्राय है?

A सभी नियंत्रण हटा लेते हैं

B) अर्थव्यवस्था ढहने वाली है

C) अर्थव्यवस्था निष्क्रिय है

D) स्थिर विकास का प्रारम्भ



Q. निम्नलिखित में से कौन-सा 
तृतीयक क्षेत्र का भाग है?

A) विद्युत और परिवहन

B) पशुपालन

C) सूत विनिर्माण

D) फसलों की खेती



Q. निम्नलिखित में से आर्थिक 
विकास का बेहतर माप कौन-सा है?

A) सकल घरेलू उत्पाद

B) प्रयोज्य आय

C) निवल राष्ट्रीय उत्पाद

D) प्रति व्यक्ति आय



Q. एनएसडीएल का असंक्षिप्त रूप क्या है? 

A) नेशनल सोसाइटी डेवलपमेंट लिमिटेड

B) नेशनल सर्विसेज डिपॉजिटरी लिमिटेड

C) नेशनल सोशल डेवलपमेंट लिमिटेड

D) नेशनल सेफ्टी डेवलपमेंट लिमिटेड



Q. समांतर अर्थव्यवस्था का उदय होता है?

A) कर-परिसर के कारण

B) कर-वंचन के कारण

C) कर-अनुपालन के कारण

D) कर-अनुमान के कारण 



Q. निम्नलिखित में से कौन सी 
दर रिज़र्व बैंक द्वारा नहीं निर्धारित 
की जाती?

A) रेपो दर

B) बैंक दर

C) एमएसएफ दर

D) आधार दर



Q. वित्तीय क्षेत्र में प्रयोग होने वाले शब्द ‘Underwriting’ से क्या तात्पर्य है?

A) परिसंपत्तियों के मूल्यांकन के 
तहत

B) झोखिम उठाने का कृत्य

C) एक गारंटी देन कि एक ऋण, 
का पूरा भुगतान किया जायेगा

D) उपरोक्त सभी



Q. सकल राष्ट्रीय उत्पाद किसके बराबर है?

A) सकल घरेलू उत्पाद घटा मूल्यह्रास

B) सकल राष्ट्रीय उत्पाद घटा अप्रत्यक्ष कर

C) सकल राष्ट्रीय आय घटा मूल्यह्रास

D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद घटा मूल्यह्रास



Q. इनमें से कौन बैंकिंग/ वित्त से 
संबंधित नहीं है?

A) क्रेडिट व्रैप

B) ईएमआई

C) डिफ्फुसियन

D) डेबिट कार्ड्स



Q. निम्न में से कौन सा प्रत्यक्ष करों 
के लिए सर्वोच्च प्राधिकरण है?

A) सीबीडीटी

B) सेबी

C) सीबीईसी

D) भारतीय रिजर्व बैंक



Q. यदि एक मुद्रा नोट विमुद्रीकरण 
होता है तो, यह मुद्रा की ______ 
खत्म कर देता है?

A) कानूनी निविदा चरित्र

B) विनिमय दर

C) मूल्य

D) उपरोक्त सभी



Q. निम्‍न में से कौन सा मनी मार्केट 
इंस्‍ट्रूमेंट नहीं है? 

A) जमा प्रमाण पत्र

B) टी-बिल

C) कॉल मनी

D) उपरोक्त सभी


1. शहरी क्षेत्रों में आम तौर पर किस
प्रकार की बेरोजगारी दिखाई देती है?

A) शिक्षित बेरोजगारी

B) मौसमी बेरोजगारी

C) प्रच्छन्न बेरोजगारी

D) इनमें से कोई नहीं



2. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का 
मुख्य लक्ष्य क्या था?  

A) तीव्र, अधिक समावेशी तथा 
धारणीय विकास

B) गरीबी उन्मूलन तथा
 आत्मनिर्भरता की प्राप्ति

C) समावेशी विकास

D) इनमें से कोई नहीं



3. समावेशी विकास’ किस 
पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था?

A) दसवीं

B) ग्यारहवीं

C) बारहवीं

D) नौवीं



4. भारत में योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था 
किस पद्धति पर आधारित है?

A) पूँजीवादी व्यवस्था

B) पारंपरिक व्यवस्था

C) अधिकार व्यवस्था

D) समाजवादी व्यवस्था



5. निम्नलिखित में से कौन सा एक 
युग्म सही नहीं है?

A) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना-1961-66

B) आठवीं पंचवर्षीय योजना 1992-97

C) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना- 2007-12

D) पहली पंचवर्षीय योजना- 1951-56



6. निम्नलिखित में से कौन भारत 
में राजकोषीय नीति तैयार करता है?  

A) वित्त आयोग

B) योजना आयोग

C) भारतीय रिजर्व बैंक

D) वित्त मंत्रालय



7. भारत में गरीबी रेखा के आकलन 
के लिए कौन सी समिति की 
सिफारिशों का पालन किया जा रहा है? 

A) केलकर समिति

B) देसाई समिति

C) तेंदुलकर समिति

D) लकड़ावाला समिति



8. पहली पंचवर्षीय योजना का 
मुख्य उद्देश्य क्या था? 

A) आत्म निर्भता

B) औद्योगिक विकास

C) आर्थिक विकास

D) कृषि विकास 



1. निम्न में से किस शब्द का 
सम्बन्ध स्टॉक एक्सचेंज से
नही है?

A) NAV

B) NSE

C) IPO

D) KPO



2. SENSEX में कितनी 
कम्पनियाँ शामिल हैं?

A) 30

B) 50

C) 111

D) 25



3. निम्न में से कौन सा कार्य 
सेबी का नही है?

A) निवेशकों के हितों की
 रक्षा करना

B) शेयर बाजार के दलालों
 का पंजीकरण करना

C) नकद आरक्षी अनुपात
 में परिवर्तन करना

D) विदेशी संस्थागत निवेशकों
(FII) को प्रतिभूति बाजार में
 निवेश की अनुमति देना



4. निम्न में से कौन सा सूचकांक 
सुमेलित नही है?

A) SET : थाईलैंड

B) JCI : जापान

C) NASDAQ : अमेरिका

D) TSEC : ताइवान



5. KOSPI किस देश का
 सूचकांक है?

A) जापान

B) दक्षिण कोरिया

C) सिंगापुर

D) फ्रांस



6. निम्न में से कौन सी एक 
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी नही है?

A) CRISIL

B) ICRA

C) NIKKEI

D) CARE



7. भारत में पूंजी बाजार का
नियंत्रक किसे कहा जाता है?

A) SEBI

B) RBI

C) IRDA

D) NABARD



8. निम्न में से कौन सा कारण 
सेंसेक्स में उतार चढ़ाव के
लिए जिम्मेदार नही है?

A) वर्षा

B) मौद्रिक नीति

C) राजनीतिक अस्थिरता

D) निम्न में से कोई नही


1. अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता 
है? 

A) जे. एम. कीन्स

B) माल्थस

C) रिकार्डों

D) एडम स्मिथ


2. बेसल नॉर्म्स निम्नलिखित से संबंधित हैं?

A) बीमा क्षेत्र

B) दूरसंचार

C) अचल संपत्ति

D) बैंकिंग क्षेत्र



3. मौद्रिक नीति का सबसे व्यापक 
रूप से उपयोग किया जाने वाला 
उपकरण क्या है?

A) नोट जारी करना

B) बाजार संचालन खोलें

C) छूट दर

D) इनमें से कोई नहीं



4. RBI की स्थिति में ब्याज की दर 
बढ़ जाती है?

A) उच्च मुद्रास्फीति

B) कम मुद्रास्फीति

C) वाणिज्यिक बैंकों के दबाव में

D) इनमें से कोई नहीं



5. बैंकिंग सेक्टर निम्नलिखित में से
 किस सेक्टर के अंतर्गत आता है?

A) विनिर्माण क्षेत्र

B) औद्योगिक क्षेत्र

C) सेवा क्षेत्र

D) इनमें से कोई नहीं



6. निम्नलिखित में से कौन सा मौद्रिक 
उपकरण नहीं है?

A) सीआरआर

B) एसएलआर

C) वित्त पोषण में कमी

D) बाजार संचालन खोलें



7. CRR उपाय के तहत जमा धन पर 
RBI द्वारा कितना ब्याज दिया जाता है?

A) सीआरआर की दर के बराबर

B) सीआरआर से अधिक

C) सीआरआर से कम

D) आरबीआई द्वारा कोई ब्याज नहीं 
दिया जाता है



8. बेसल II मानदंड निम्न से कब प्रभावी हुआ?

A) जनवरी 2014

B) अप्रैल 2012

C) जनवरी 2013

D) मार्च 2009



Q. व्यापार और आर्थिक संबंध समिति
 (TERC) की अध्यक्षता कौन करता है?

A) प्रधानमंत्री

B) वित्त मंत्री

C) वित्त सचिव

D) वाणिज्य मंत्री



Q. COFEPOSA की स्थापना किस 
उद्देश्य से हुई?

A) निवारक हिरासत के लिए राज्य 
प्राधिकरणों को सक्षम करने के लिए

B) तस्करी को रोकने और विदेशी मुद्रा 
को बचाने के लिए

C) आतंकवादी गतिविधियों के वित्त 
पोषण को रोकने के लिए

D) आंतरिक सुरक्षा का रखरखाव



Q. किसने ‘ग्रोथ एंड फाइनेंस’ नामक 
पुस्तक लिखी?

A) के सुब्बाराव

B) सी रंगराजन

C) अमर्त्य सेन

D) बिमल जैन



Q. कौन म्यूच्यूअल फंड्स को 
विनियमित करता है?

A) RBI

B) SBI

C) SEBI

D) NABARD



Q. वित्तीय जिम्मेदारी और बजट प्रबंधन अधिनियम का प्रमुख उद्देश्य क्या था?

A) राजकोषीय लाभ हासिल करना 

B) राजस्व घाटे को खत्म करना 

C) राजकोषीय घाटे को ख़त्म करना 

D) इनमें से कोई नहीं



Q. भारत के समुद्री उत्पादों के लिए 
भारत का सबसे बड़ा बाजार कौन सा है?

A) U.S.A

B) EU

C) जापान

D) फ़्रांस



Q. हवाला लेनदेन भारत में किस 
अधिनियम के अंतर्गत बंद है?

A) FERA

B) FRBMA

C) AFSPA

D) FEMA



Q. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब 
पारित हुआ?

A) 1950

B) 1948

C) 1956

D) 1968

Popular posts from this blog

रक्षाबंधन पर निबंध

Identify and Practice Parts Of Speech with an Interesting Story.

Practice and Learn Comparative and Superlative Degree with an Interesting Story.