वार्तालाप

आपका नाम क्या है? What is Your Name? त्वम् नाम किम्? मेरा नाम रमेश है। My Name is Ramesh. मम् नाम रमेश: अस्ति। अच्छा। Good , Nice. उत्तमः। मेरी मदद करो। Please , Help Me. मम साहाय्यम् करिष्यति। एक मिनट One Minute क्षणमेकम् कृपया: शुक्रिया! Thank You! धन्यवादः!

एग्ज़िट पोल और ओपिनियन पोल क्या होता है?

एग्ज़िट पोल और ओपिनियन पोल क्या होता है?

एग्ज़िट पोल चुनावी सर्वे का एक हिस्सा होता है। जब वोटर अपना वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर निकलता है तो उससे सवाल किया जाता है कि उसने किसे वोट दिया। 

इसी प्रक्रिया को व्यापक स्तर पर किया जाता है और बड़े स्तर पर जो नतीजे निकल कर आते हैं, वो एग्ज़िट पोल कहलाता है। 

० एग्ज़िट पोल मतदान संपन्न होने के बाद दिखाया जाता है।


    ओपिनियन पोल क्या होता है?

ओपिनियन पोल वोटिंग से पहले होता है।  यानी कि वोटिंग करने से पहले लोगों से पूछा जाता है कि वो किसको वोट करेंगे, या किस पार्टी को फेवर करते हैं। इस आधार पर जो डाटा इकट्ठा होता है उसको ओपिनियन पोल कहते हैं।


Popular posts from this blog

Important Days and Dates Of 2021

January Important Day For All Competitive Exams

Computer GK Questions And Answers For All Competitive Exams