Q. निम्नलिखित में से पहली बार किसने बिहार के बोध गया में महाबोधि मंदिर का निर्माण करवाया था?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अशोक✓
C) कनिष्क
D) हर्षवर्धन
Q. मौर्य वंश के तत्काल बाद किस वंश ने आकर मगध राज्य पर शासन किया?
A) सातवाहन
B) शुंग✓
C) नंद
D) कण्व
Q. संगम युग का संबंध कहां के इतिहास से है ?
A) बनारस
B) तमिलनाडु✓
C) इलाहाबाद
D) खजुराहो
Q. कुषाण काल में भारतीय और ग्रीक शैली के मिश्रण से विकसित कला शैली को किस नाम से जाना जाता है?
A) कुषाण कला
B) फारसी कला
C) गांधार कला✓
D) मुगल कला
Q. किस संग्रहालय में कुषाणकालीन मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है?
[SSC 2000]
A) मथूरा संग्रहालय✓
B) मुंबई संग्रहालय
C) मद्रास संग्रहालय
D) दिल्ली संग्रहालय
Q. तमिल का गौरव-ग्रन्थ "जीवक-चिन्तामणि" किससे सम्बन्धित है?
A) जैन✓
B) बौद्ध
C) हिन्दू
D) ईसाई
Q. निम्नलिखित में किसने और कब, पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था?
A) 1787 -जॉन टॉवर
B) 1825-चार्ल्स मेटकॉफ
C) 1837 - जेम्स प्रिंसिप✓
D) 1810 - हैरी स्मिथ
Q. सातवाहनों के समय में मुद्रा सर्वाधिक किस धातु के बने ?
A) सीसा✓
B) पोटीन
C) ताँबा
D) स्वर्ण
Q.गांधार कला किसके अधीन फली-फूली?
A) कुषाण-काल✓
B) सातवाहन काल
C) गुप्त काल
D) मौर्य काल
Q. मौर्य वंश के बाद निम्नलिखित में से किसने मगध पर शासन किया?
Who among the following ruled Magadha after the Maurya dynasty?
A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) शुंग वंश✓
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर सारनाथ स्तंभ पर उत्कीर्ण नहीं है?
Which of the following animal is not engraved on the Sarnath pillar?
A) ककुद वाला साँड
B) हिरण✓
C) हाथी
D) घोड़ा
Q. कलिंग युद्ध किस वर्ष में हुआ था?
In which year did the Kalinga war take place?
A) 261 BC✓
B) 263 BC
C) 232 BC
D) 240 BC
Q. 'जूनागढ़ शिलालेख' का संबंध किससे है?
'Junagarh inscription' is related to?
A) बिंबिसार
B) चंद्रगुप्त द्वितीय
C) रुद्रदामन✓
D) गौतमीपुत्र शतकर्णी
Q. निम्नलिखित में से किसने भारत पर सबसे पहले चढ़ाई की?
Who among the following invaded India first?
A) जारजेक्स
B) अलेक्जेंडर
C) डेरियस-1✓
D) सेल्युकस
Q. भारतीय और यूनानी कला के अभिलक्षणों को समन्वित करने वाली कला शैली का क्या नाम है?
What is the name of the art style that combines the features of Indian and Greek art?
A) शिखर
B) वर्ण
C) नगन
D) गांधार कला✓
Q. भारतीयों के लिए महान "सिल्क मार्ग' किसने आरंभ कराया?
Who started the great "Silk Road" for Indians?
A) अशोक
B) कनिष्क✓
C) हर्ष
D) फाह्यान
Q. कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था?
In which area did the maximum development take place during the Kushan period?
A) धर्म
B) साहित्य
C) कला✓
D) वास्तुकला
Q. भारत सरकार द्वारा प्रयोग में आने वाला शक-संवत्, किसने प्रारम्भ किया था?
Who started the Shaka-Samvat, used by the Government of India?
A) विक्रमादित्य
B) कनिष्क✓
C) समुद्रगुप्त
D) अशोक
Q. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी?
A) कांस्य युग
B) नवपाषाण युग
C) पुरापाषाण युग
D) लौह युग
Ans- A
Q. हड़प्पा-वासी किस वस्तु के उत्पादन में
अग्रणी थे?
A) मुद्राएँ
B) कांसे के औजार
C) कपास
D) जौ
Ans- C
Q. हड़प्पा किस नदी के किनारे पर स्थित है?
A) गंगा
B) रावी
C) यमुना
D) सिंधु
Ans- B
Q. सिंधी में 'मोहनजोदड़ो' का क्या अर्थ है?
A) दुष्ट आत्माओं का शहर
B) पशुपति का आहार
C) शिव की भूमि
D) मृतकों का टीला
Ans- D
Q. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की सभ्यता
के बारे में सूचना दी गई है ?
A) ऋग्वेद
B) यजुर्वेद
C) अथर्ववेद
D) सामवेद
Ans- A
Q. भारतीय शासन के प्रतीक ये शब्द
“सत्यमेव जयते" निम्नलिखित किस ग्रंथ से
लिए गए हैं?
A) उपनिषद् (मुण्डकोपनिषद)
B) सामवेद
C) ऋग्वेद
D) रामायण
Ans- A
Q. सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषता थी?
A) नगर सभ्यता
B) कृषिक सभ्यता
C) मध्यपाषाण सभ्यता
D) पुरापाषाण सभ्यता
Ans- A
Q. किस द्रव्य का उपयोग हड़प्पा-काल की
मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया
था?
A) टेराकोटा
B) काँसा
C) ताँबा
D) लोहा
Ans- A