वित्त मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2021 को संसद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया । यह एक पेपरलेस बजट है और भारत में बने टैबलेट कंप्यूटर का उपयोग किया गया है। बजट महामारी ( जिसके कारण न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में बड़े पैमाने पर आर्थिक व्यवधान पैदा हुआ ) के दौरान आने के कारण बहुत महत्व रखता है । 2021 में सभी आगामी परीक्षाओं जैसे UPSC, SBI PO और क्लर्क, IBPS PO और क्लर्क, RBI ग्रेड B अधिकारी और सहायक, SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, IBPS RRB PO, रेलवे आरआरबी, सेबी और अधिक के लिए केंद्रीय बजट 2021 तथ्य और आंकड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। केंद्रीय बजट 2021-22 "यूनियन बजट 2021-22, राष्ट्र प्रथम की नीति के साथ-साथ किसानों की आय को दोगुना करना, मजबूत इन्फ्रा, महिला सशक्तिकरण, स्वस्थ भारत, सुशासन, सभी के लिए शिक्षा, समावेशी विकास को बल देगा ।" बजट 2021-22 मैं इन क्षेत्रों पर फोकस : • स्वास्थ्य और कल्याण • भौतिक और वित्तीय पूंजी और बुनियादी ढाँचा ...